बस और मारुती में हुई टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल
1 min read
बस और मारुती में हुई टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल
NEWS TODAY धनबाद- धनबाद के बरवाअड्डा रोड स्थित धैया के दिगंबर जैन मंदिर के पास सड़क दुर्घटना हो गई हैl बताते चले कि बस और मारुति में जोरदार टक्कर हो गई है।
ये भी पढ़े-मानदेय भुगतान को लेकर जल साहियाओं का रोषपूर्ण प्रदर्शन
दुर्घटना के बारे में बस में सवार यात्रि की माने तो बस धनबाद के बरटांड बस स्टैंड से गिरिडीह के लिए निकली थी तभी अचानक धैया के पास सड़क पर एक गाय खड़ी थी जिसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने गाड़ी को बांई ओर काटा, तभी एक मारुति कार भी अपनी रफ्तार से असर्फी हॉस्पिटल की ओर जा रही थी अचानक कार वाले के सामने झारखंड स्टेट द्वार बिजली के तार को अंडरग्राउंड किये जा रहे गड्ढे सामने आ गएl इसी बीच कार वाले ने गड्ढे से बचाने के लिए कार को दांई ओर काटा और कार बस की चपेट में आ गई।इस घटना के बाद बस ड्राइवर बस को घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हालाँकि दोनो गाड़ियों के ड्राइवर ने अपना अपना नियंत्रण कायम रखा था जिसके कारण बड़ी हादसा होने से बच गई। इस हादसे में मारुति में बैठे एक महिला को गम्भीर चोटें आई है जिन्हें स्थानिए लोगो की मदद से इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया है। वही घटना को लेकर स्थानिए लोगो की माने तो बिजली विभाग के द्वारा किये गए गड्ढे के कारण हादसा हुई हैl बता दे कि, आए दिन ऐसा हादसा होते रहता है साथ ही जिला प्रसासन आवारा मवेशियों को भी सड़क से हटाने के लिए कोई कार्यवाई नही करती है जिसके कारण ऐसी हादसा होती रहती है। जिसकी जवाबदेही जिला प्रसाशन की है।