बलात्कार करने वाले को खुद ही सजा मिल गई। जानें कैसे….?
1 min read
मालदा।
बलात्कार करने वाले को खुद ही सजा मिल गई। जानें कैसे….?
मालदा। देश में रेप की घटनाओं में कोई कमी नहीं, बल्कि हर दिन क्रूरता की हदें पार करने वाली घटनाओं का खुलासा हो रहा है। दरअसल इस मामले में अपराधियों को सजा कम होने के कारण डर ही नहीं है। लेकिन मालदा में हुई घटना में बलात्कार करने वाले को खुद ही सजा मिल गई। दरअसल, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे आग के हवाले करने वाले व्यक्ति की जलकर तब मौत हो गई। जब उस वक्त महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे अपनी ओर आग की लपटों में खींच लिया। अधिकारियों के मुताबिक इस महिला का अब मालदा मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। महिला का दावा है कि आरोपी व्यक्ति अक्सर उसे परेशान करता था और सोमवार (4 मार्च) को वह उस समय उसके घर में घुस गया जब कोई नहीं था।
पति के गुजर जाने के बाद अकेले जीवन बिता रही इस महिला ने कहा कि इस आदमी ने उसके साथ बलात्कार किया और आग के हवाले कर दिया। ऐसे में महिला ने उसे कसकर पकड़ लिया। जब पड़ोसियों ने उसके घर से धुंआ उठता देखा तो वे उसके घर पहुंचे और पाया वे दोनों आग की लपटों से घिरे हुए हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां आरोपी व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।