बरवाडीह राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में पहले दिन गृह विज्ञान के 59 परीक्षार्थी में 57 परीक्षार्थी हुए…
1 min read
बरवाडीह राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में पहले दिन गृह विज्ञान के 59 परीक्षार्थी में 57 परीक्षार्थी हुए…
NEWS TODAY (संवाददाता रवि कुमार गुप्ता) लातेहार/बरवाडीह:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज 11 फरवरी से शुरू हो गया है। जहाँ आज बरवाडीह के राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में 59 परीक्षार्थी में 57 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिन्होंने गृह विज्ञान(होम साइंस) की परीक्षा दी वही गश्ती दण्डाधिकारी अंचल अधिकारी नित निखिल सुरीन ने भी औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 621384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इसमें मैट्रिक के 940 केंद्रो पर 387021 तो इंटर में 470 केंद्रों पर 234363 परीक्षार्थी हैं। इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 129263, कॉमर्स में 28515 व साइंस में 76585 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा
बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 135725 घट गए। बीते वर्ष कुल 757109 परीक्षार्थी थे। इसी तरह मैट्रिक में 54253 परीक्षार्थी और इंटर में 81472 परीक्षार्थी घट गए। वहीं बरवाडीह के राजकीय प्लस टू हाई स्कूल मे भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मैं परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।