बरवाडीह में निकला कोरोना पॉजिटिव…संबंधित क्षेत्र को किया गया सील…
1 min read
बरवाडीह में निकला कोरोना पॉजिटिव…संबंधित क्षेत्र को किया गया सील…
NEWSTODAYJ बरवाडीह:- पिछले 4 महीनों से लगातार कोविड-19 कोरोना महामारी अपना तांडव दिखा रही है जिसके कारण भारत समेत पूरा विश्व बैकफुट पर है। वही लातेहार जिले का बरवाडीह प्रखंड में गुरुवार शाम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि होने के बाद बरवाडीह प्रखंड के अहीरपुरवा ग्राम को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया। जिसे लेकर पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है।वही खुद लातेहार जिले के एसडीएम अमित कुमार इस पर नजर बनाए हुए हैं।अहीरपुरवा ग्राम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है बताते चलें कि पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र को ब्लॉक कर दिया गया।
उस क्षेत्र से कोई अनावश्यक रूप से न आ सकता है न उस क्षेत्र में कोई जा सकता है जिसे लेकर बरवाडीह प्रशासन ने सभी प्रखंड वासियों से अपील की है कि जहां तक हो सके अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें तथा मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग यथासंभव करें आपका सहयोग क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में अहम योगदान बनेगा।अफवाह न फैलाये साथ ही प्रशासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करें।
ये भी पढ़े..