बरवाडीह पहुँचे भाजपा के पूर्व सांसद रवींद्र राय..शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना….
1 min read
घटना की कड़ी निंदा की साथ ही कि राज्य सरकार से सीबीआई जाँच की मांग….
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता)बरवाडीह:-बरवाडीह के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रविंद्र राय बुधवार को दिवंगत भाजपा नेता सह चतरा सांसद प्रतिनिधि और जिला महामंत्री जयवर्द्धन सिंह के बरवाडीह स्थित आवास पर पहुँच कर दिवंगत भाजपा नेता के परिवार को सांत्वना दी।इसके साथ ही इस हत्याकांड की कड़ी भ्रस्तना एवं निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की साथ ही इस घटना की राज्य सरकार से सीबीआई जांच की भी मांग की।
ये भी पढ़े..
आगे रविंद्र राय ने कहा जयवर्द्धन सिंह क्षेत्र के प्रिय नेता थे,जो जनता एवं उनकी समस्यओं के समाधन के तत्पर रहते थे।उनका न रहना पार्टी एवं क्षेत्र की जनता के अपूरणीय क्षति है।वे पार्टी के निर्भीक कर्मठ एवं जुझारू नेता थे।मे राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस निर्मम हत्याकांड की सीबीआई जांच हो साथ ही उनके परिवार को उचित सुरक्षा दी जाये। आगे उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार आते ही अपराधियों व नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है किसी की हत्या प्रदेश में आम बात हो गई है। जो बेहद निंदनीय है