बरवाडीह खबर:बीएलकेएस भारतीय लोक कल्याण संस्थान का प्रयास लाया रंग ग्रामीणों ने लिया कोरोना की वेक्सीन….
1 min read
बरवाडीह खबर:बीएलकेएस भारतीय लोक कल्याण संस्थान का प्रयास लाया रंग ग्रामीणों ने लिया कोरोना की वेक्सीन….
NEWSTODAYJ_बरवाडीह खबर:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को बरवाडीह प्रखण्ड के मंगरा में दो दर्जन से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के तहत भारतीय लोक कल्याण संस्थान के पंचायत कर्मी के प्रयास से जिनके द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने टीका लगवाया।बताते चले कि बरवाडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कु सुबोध के निर्देशानुसार बीटीटी, सहिया व बी एल के एस कर्मी ने लोगों के घर -घर जाकर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
यह भी पढ़ें….Dhanbad news:प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी,पहुंची महिला थाना लगाई सुरक्षा की गुहार
टीकाकरण करानेवाले लोगों ने कहा कि टीका लेने से उनलोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। कहा कि कोई भी भ्रम में न रहे। यह वैक्सीन काफी बेहतर है तथा सभी को इसे लगवाना चाहिए। वही मौके बीएलकेएस मंगरा पंचायत कर्मी गौतम पटेल ने कहा की पहला टीका लेने के बाद मेरा आत्मबल तो बढ़ा ही है सुरक्षा का भाव भी गहरा हुआ है।
यह भी पढ़ें….Dhanbad news:प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी,पहुंची महिला थाना लगाई सुरक्षा की गुहार
टीका लगने के बाद आप पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण होने के बाद भी जान पर खतरा खड़ा नहीं होगा। इसलिए आप भी कोरोना की दोनों डोज जरूर लें। टीका को लेकर कहीं किसी भ्रांति में पड़ने की जरूरत नहीं। टीकाकरण अभियान में हम सभी को शामिल होकर कोरोना को हराना होगा। टीका कोरोना से बचाव की गारंटी है, इस बात को समझना होगा। इस पर पूरी तरह से अमल करना होगा।