बरवाडा टुंडी रोड रेट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान.9386192053……
(धनबाद) बरवाडा टुंडी रोड रेट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया…
मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि जिला प्रशासन ने 1985 में बने छुट्टी पूर्ण नक्शे का हवाला देते हुए 12 फीट वाली सड़क को 50 फीट का बरवा टुंडी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है…
सरकार रोड को 12 से 50 फीट कैसे किया या कोई बताने वाला नहीं है साथ ही रैयतों की जमीन का अधिग्रहण कैसे किया…
कोई तो इसका आधार बताएं सिर्फ कहा जाता है कि नक्शे में है तो वह सरकारी जमीन है यहां के ग्रामीण विकास विरोधी नहीं है…
यहां के लोग भी चाहते हैं कि रोड बनने पर यह तो की ली जाने वाली जमीन का उचित मुआवजा मिले इसको लेकर यादों ने राज पाल मुख्यमंत्री से लेकर उपायुक्त को पत्राचार किया पर कोई हल नहीं…
निकला मजबूर होकर अपने हक और अधिकार पाने के लिए मोर्चा के बैनर तले लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा…
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192052