बरवाअड्डा यादवपुर जीटी रोड पर कोयला लदी ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
बरवाअड्डा यादवपुर जीटी रोड पर कोयला लदी ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर……..
(धनबाद)बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर पुलिया के पास में सड़क दुर्घटना. अवैध कोयला लदा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर. एक की हालत गंभीर. धनबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज……
आप को बतादे।
जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक का बताया जा रहा था अवैध कोयला. घटनास्थल पर ही दिया गया पुलिस को आवेदन……….
क्या है पूरा मामला,,,,,,!
बताया जाता है कि अरुण कुमार शर्मा नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ घर जा रहे थे तभी तेज गती से आ रही कोयला लदी ट्रक संख्या JH -10 -P -6614 ने यादवपुर के समीप मोटरसाइकिल सवार को सीधी टक्कर मारी जिससे मोटर साइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल लोगो को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुँचाया गया ।इस बीच कोयला लदी ट्रक को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सुचना दी,,,,,,,
वही घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने यह आरोप लगाया कि ट्रक पर जो कोयला अवैध है और सिन्दरी विधायक फुलचन्द मंडल के पुत्र के इट भट्ठा पतीकडीह के लिए जा रहा था । मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पहुँच स्थानीय लोगो को समझने के प्रयास किये पर स्थानीय लोग ट्रक में लोड कोयले के पेपर दिखाने पर अड़े है ।
वहीं लोग जब अड़ गए तो बरवड्डा थाना प्रभारी ने कहा कि जाँच की जाएगी और जांच के बाद ही करवाई होगी।
पर सवाल ये उड़ता है के धनबाद के बरवाअड्डा जीटी रोड पर रात होते ही आज भी कोयले की काली खेल होती है,अब देखना यह है कि धनबाद पुलिस क्या करवाई करती है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053