बरवाअड्डा कृषि बाजार के फल मंडी में लगी आग मजदूरों ने दिखाई सूझबूझ और खाक होने से बची बाजार समिति
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,
(धनबाद)
बरवाअड्डा कृषि बाजार के फल मंडी में लगी आग मजदूरों ने दिखाई सूझबूझ और खाक होने से बची बाजार समिति………….!
धनबाद : कृषि उत्पादन बाजार समिति आज जल कर खाक होने से बाल बाल बच गया।अब से कुछ घंटे पहले फल मंडी में अवस्थित नारियल गोडाउन में भीषण आग लग गयी जिसमे लाखो की नारियल जल कर खाक हो गयी। मोटिया मजदूरों ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए समस्त फल मंडी को जलने से बचा लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग पर काबू पा लिया है।
छठ को लेकर भारी मात्रा में मंगवाई गयी थी नारियल……..!
आपको बता दें कि बरवाअड्डा थाना के बगल मे हीं बाजार समिति अवस्थित है…….!
छठ महापर्व को लेकर भारी मात्रा मे रखा नारियल बाहर के मंडियों से मंगवाया गया था।बताया जा रहा है कि मोमबत्ती के वजह से आगलगी को घटना घटी है। पुरे सेड मे नारियल रखा गया था।अंधेरे की वजह से मोमबत्ती जला कर रखी गई थी।आग तेज पकडने के बाद मोटीया मजदूरों ने अपने स्तर पर काफी मेहनत की आग को फैलने से रोका । करीब आधे घण्टे बाद फायरब्रिगेड की गाडी पहुच कर आग पर पुरी तरह काबु पाया……..!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053