बबलू मांझी के सडक दुर्घटना मे हुई मौत पर अक्रोश ग्रामीणो ने मेन रोड कुटमू और मेदनिनगर सडक को चार घंटा किया जाम मुवाआजा को लेकर ….
1 min read
बबलू मांझी के सडक दुर्घटना मे हुई मौत पर अक्रोश ग्रामीणो ने मेन रोड कुटमू और मेदनिनगर सडक को चार घंटा किया जाम मुवाआजा को लेकर ….
NEWS TODAY लातेहार/बरवाडीह:-लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के कुटमू निवासी बबलू मांझी के बिते दिन शाम सात बजे के समय सतबरवा से घर आने के समय केचकी पुल के पास अग्यात वाहन ने बाईक मे टक्कर मारने के बाद बबलू मांझी वही पर गिर गया जिससे ग्रामीणो के सहयोग से मेदनिनगर पी एम सी एच मे भरती कराया गया । डाँक्टर ने जाँच करने के बाद मृत घोषीत कर दिया ।
ये भी पढ़े-PM मोदी का कोरोना वायरस के चलते बेल्जियम दौरा टला
मौत के खबर सुनते ही गुसास्याए ग्रामीणो मुख पथ कुटमू मेदनिनगर बरवाडीह पथ को मुवाआजा को लेकर सडक को कर दिया जाम । जाम स्थल पर घटो पुलिस प्रशान को नही पहुचने पर पुलिस प्रशान और जिला प्रशान के खिलाफ नारा लगाते रहे जामकर्ता । वही जब बरवाडीह एस डी पी ओ अमरनाथ को जाम की सुचना मिली तो पुरे पुलिस टीम के साथ जाम स्थल पर पहुचकर जामकर्ताओ से बात किया तो जामकर्तोओ ने बबलू मांझी के परिजनो को मुवाआजा माँग करते हुए कहा की पाँच लाख पैसा एक परिजन की नौकरी और सभी सरकारी लाभ मिलना चाहिए तभी जाम हटेगा । इस बात पर तत्काल एस डी पीओ अमरनाथ ने बरवाडीह सीओ नित निखील सुरीन को सुचना दिया ।इसके बाद सीओ नित निखील ने जामस्थल पर पहुचकर लोगो से बात किया और सरकारी लाभ के तहत सभी मुवाआजा देने के लिए लोगो के बीच दिया अश्वाशन ।
जामकर्ताओ ने जाम स्थल को किया मुक्त । बबलू मांझी की मौत के बाद परिजन को रो रो कर बुरा हाल एक लडका था गोरा मांझी का घर चलाने के लिए नही है कोई । बबलू मांझी बिजली विभाग मे निजी रूप से काम करता था जो कुटमू पावर हाउस मे काम करता था ।आपने बहन के घर पलामू सतबरवा पहुचाने के बाद आपने घर कुटमू लौट रहा था की आचानक अग्यात वाहन के धका से केचकी पुल के पास दुर्घटना हो गई घटना सुनने के बाद कुटमू से परिजन असपताल पहुचते ही मौत की खबर सुनकर पुरा परिवार रोने लगा कोई नही रहा बबलू के परिजन के घर चलाने वाला ।
जाम स्थल पर पहुचे एस डी पी ओ अमरनाथ से ग्रामीणो ने गुहार लगाया की इस रोड मे हाईवा ट्रक स्पिड लगातार चल रहा पर पुलिस.प्राशन नही रोक पा रहा जिसके कारण हर दिन सडक दुर्घटना हो रहा है ग्रामीणो ने हाईवा स्पिड पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाया । मौके पर बरवाडीह बिडीओ दिनेश कुमार सीओ नितनिखील सुरीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ .एस आई देवानन्द सुबेदार सिंह जामस्थल पर दिखे मुस्तैद । घटना स्थल पर जाम मे शामील गुडू मांझी रितेश मांझी विवेक कुमार सैकडो लोग थे सडक जाम मे मौजूद थे ।