बढ़ई समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन:महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बढ़ई समाज के लोगो का किये हौसला अफजाई
1 min read
बढ़ई समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन:महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बढ़ई समाज के लोगो का किये हौसला अफजाई…
NEWSTODAYधनबाद:गांधी सेवा सदन में बढ़ई समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचकर लोगों को समाज के प्रति समर्थन का हौसला अफजाई किये। साथी महापौर ने कहा कि बढ़ई समाज एक बहुत ही उम्दा कलाकार भी हैं इनके द्वारा विविध प्रकार की फर्नीचर सोफा हर घर और हर ऑफिस में पहुंचते हैं इनकी कला का जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है इनकी कला का अनुसार इनकी मजदूरी नहीं मिल पाती है इसके बाबजूद भी समाज की अथक प्रयास सराहनीय है साथ ही साथ मेयर ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि नगर निगम के द्वारा इनको एक अच्छे ट्रेनिंग करवा एक अच्छे रोजगार की मुहैया करवाएंगेनगर निगम से जितनी भी बढ़ई समाज के द्वारा गरीब गुरबा का जो भी सुविधा मुहैया कराया जाए वह हम करवाने का काम करेंगे बढ़ई समाज ने कहां की हम सभी समाज के प्रति एकता का प्रतीक सुचारू रूप से संपन्न करते हैं हमारे बीच सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं किया गया। सरकार समाज के लिए एक अच्छे भवन का योगदान दे दे तो हम सभी बलाई समाज की गरीब बच्चे बच्चियां की शादी उस भवन में संपन्न किया जा सकता है और हम सभी समाज के प्रति जो बैठक होती है वह भी उसी भवन में किया जा सकता है।