बजरंग करेंगे अमेरिकी चैंपियन से मुकाबला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
नई दिल्ली।
बजरंग करेंगे अमेरिकी चैंपियन से मुकाबला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
नई दिल्ली। भारती पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका से आमंत्रण आया है। बजरंग को फाइट नाइट में मुकाबले के लिए बुलाया गया है। बजरंग पहले भारतीय पहलवान हैं जिन्हें अमेरिका से भिड़ंत का आमंत्रण मिला है।
यह मुकाबला 6 मई को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने की संभावना है और इसका नाम ‘ग्रेपल एट द गार्डन- बीट द स्ट्रीट्स’ रखा गया है। यह टूर्नामेंट 9 साल से रेसलिंग में काफी बड़ा इवेंट माना जाता है।
इससे उत्साहित बजरंग ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी के नजरिए से देखा जाए तो यह मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में कुश्ती करना काफी बड़ा अनुभव होगा साथ ही खुशी भी है और डर भी खुशी इसलिए कि मैं पहला भारतीय हूं जिसे वहां का बुलावा आया है वहीं डर है क्योंकि देश की उम्मीदें लगी हैं।’