बजट में मजदूरो की अनदेखी हुई है बीएमएस कोलियरी कर्मचारी संघ
1 min read
न्यूज़ टुडे
धनबाद।
बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने केंद्रीय बजट का विरोध जताया है। संघ की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर बजट का पुतला फूंका गया।
बीएमएस महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि यह चुनावी बजट है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं किया है। मजदूरो की अनदेखी हुई है। कृषि , स्वास्थ्य एवं इंफॉस्ट्रेक्टर पर सरकार ने जरूर ध्यान दिया है पर वही दूसरी ओर मजदूरो के लिए यह बजट निराशा जनक है।
मजदुर , आंगनबाड़ी , आशा कर्मी , सहिया , रसोईया के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। माध्यम वर्गीय कर्मियों के लिए आयकर में कोई छूट नहीं दी गई है।
साथ ही शेष 3 प्रतिशत बढाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। बजट मे असंगठित क्षेत्र के कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा फण्ड के लिए किसी विशेष सहयोग की चर्चा तक नहीं की गई है। बीमा कंपनियों के समायोजन की बात की गई पर उनकी सुरक्षा , स्थानांतरण , पदोनत्ति पर कोई आश्वासन नहीं दिया गया।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो के पुर्नजागरण के लिए कोई व्यवस्था सरकार ने नहीं की है। ईपीएफ पेंशन में बढ़ोतरी की बात नहीं हुई है इस तरह देखा जाय तो बजट में श्रमिकों की अनदेखी हुई है। मौके पर महेंद्र सिंह , ललन मिश्रा , मनमोहन राव , रामधारी , दिलीप कुमार , दयानंद पासवान , गुप्तेश्वर नोनिया , शकुंतला मिश्रा , योगेंद्र सिंह , केपी गुप्ता आदि मौजूद थे।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstodayjharkhand@gmail.com whatsaap 9386192053/