बजट को लेकर PM ने वित्त मंत्री को दी बधाई कहा- बजट में विजन भी है और एक्शन भी
1 min read
बजट को लेकर PM ने वित्त मंत्री को दी बधाई कहा- बजट में विजन भी है और एक्शन भी
NEWS TODAY- बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैl पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूंl आयुष्मान भारत योजना ने देश के हेल्थ सेक्टर को नया विस्तार दिया हैl इस सेक्टर में मानव संसाधन- डॉक्टर, नर्स, अटेनडेंट के साथ ही मेडिकल डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग का बहुत स्कोप बना हैl इसे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नए निर्णय लिए गए हैंl
पीएम मोदी ने कहा, बजट में जिन नए रिफॉर्म्स का ऐलान किया गया है, वो हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगेपl उन्होंने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र होते हैं- एग्रीकल्चर, इंफास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजीl इम्प्लॉयमेंट जनरेशन को बढ़ाने के लिए इन चारों बिंदुओं पर इस बजट में बहुत जोर दिया गया हैl
पीएम मोदी ने कहा, “किसान की आय दोगुनी हो, इसके प्रयासों के साथ ही, 16 एक्शन प्वाइंट्स बनाए गए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने का काम करेंगेl उन्होंने कहा कि ‘बजट में कृषि क्षेत्र के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया गया हैl इससे परंपरागत तौर तरीकों के साथ ही हॉर्टिकल्चर, फिशरीज, एनीमल हस्बेंड्री में वैल्यू एडिशन बढेगा और इससे भी रोजगार बढ़ेगाl
मोदी ने कहा, टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए नए मिशन की घोषणा हुई हैl मैनमेड फाइबर को भारत में बनाने के लिए उसके कच्चे माल के ड्यूटी स्ट्रक्चर में रिफॉर्म किया गया हैl इस रीफॉर्म की पिछले तीन दशकों से मांग हो रही थीl