बच्चा चोरी जैसी अफवाह से बचे,पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित उपाय व सुझाव का अनुपालन करने का किया अनुरोध
1 min read
(बोकारो)
बच्चा चोरी जैसी अफवाह से बचे,पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित उपाय व सुझाव का अनुपालन करने का किया अनुरोध।
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)
बोकारो। जिले में चोर होने की आशंका व बच्चा चोरी जैसी किसी भी प्रकार की अफवाह की आगोश में किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना के निरीक्षण से घटना को रोकने व से बचने हेतु बोकारो के पुलिस अधीक्षक श्री पी मुरुगन ने निम्नलिखित उपाय व सुझाव का अनुपालन करने का अनुरोध आमजनों से किया है।