बच्चा चोरी जैसी अफवाहो से बचने के लिए उपायुक्त ने विशेष जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश
1 min read
(बोकारो)
बच्चा चोरी जैसी अफवाहो से बचने के लिए उपायुक्त ने विशेष जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश..।
बोकारो। आए दिन चोरी/बच्चा चोरी जैसी अफवाह के आगोश में भीड़ के द्वारा मारपीट व हत्या(मॉब लिंचिंग) जैसी अमानवीय प्रवृति से बोकारो वासियों को अछूता रखने के लिए उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी चास, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट), सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षकों व सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है। उनके निदेशानुसार सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे तथा कानून को अपने हाथ में नहीं लेने संबंधी जागरूकता भी लोगों के
बीच में लाएंगे। उपायुक्त श्री कुमार ने निदेश देते हुए यह भी कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी किसी भी प्रकार की कोई भी घटित हो रहे घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ससतर्कतापूर्वक प्रभावी ढंग से आवश्यक कार्रवाई करेंगे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM