बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के आरोप में 50 यूनियन नेताओं पर केस
1 min read
बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के आरोप में 50 यूनियन नेताओं पर केस
NEWSTODAYJ – बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन करने एवं कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, मन्नान मल्लिक, एके झा, केपी गुप्ता सहित 50 से अधिक अज्ञात ट्रेड यूनियन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताते चले कि इन यूनियन नेताओं पर बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन करने एवं कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़े…
आपको बता दें कि गुरुवार को ट्रेड़ यूनियन नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया था। वहां तैनात मजिस्ट्रेट रमेश कुमार मंडल की शिकायत पर आरके तिवारी, रमेंद्र तिवारी, केपी गुप्ता, एके झा, बच्चा सिंह, राजीव कुमार तिवारी सहित 50-60 अज्ञात के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीँ इस पर यूनियन नामजद यूनियन नेताओं ने कहा कि यह देशव्यापी कार्यक्रम था। कहीं केस नहीं हुआ है, फिर धनबाद में क्यों।