
बकाये भाड़े की रकम करीब डेढ़ करोड़ की राशि का नोटिस निगम को थमाएगा झामाडा
NEWSTODAYJ – 43 माह का बकाये भाड़े को लेकर झमाडा, नगर निगम को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। इसमें करीब एक करोड़ 45 लाख 53 हज़ार 491 रुपए राशि की मांग की जाएगी। इतना ही नहीं, नगर निगम एवं झमाडा के बीच करार के अनुसार 3 साल से अधिक किराए होने पर 15% ब्याज भी झमाडा लेगा। वहीं, पुराने रेट को संशोधित कर नए रेट से किराया की मांग करेगा।
बता दें कि निगम ने झमाडा को अंतिम किराया 2016 तक ही दिया। इसके तहत 16 लाख 83 हज़ार 393 रुपए भुगतान किया गया था। इसके बाद से ही नगर आयुक्त ही प्रभारी एमडी 2017 तक रहे। बावजूद अब तक झमाडा को किराया नहीं मिला। झमाडा की बिल्डिंग पर निगम कार्यालय चल रहा है। हर बार प्रभारी एमडी किराए को लेकर बिल भेजते थे और नगर आयुक्त होल्डिंग टैक्स में उस राशि को समायोजित कर लेते थे क्योंकि एक ही अधिकारी दोनों पद पर पदस्थापित थे। अब झमाडा में स्थायी एमडी की नियुक्ति हो चुकी है। इसके बाद निगम पर बकाया किराया भुगतान के लिए दबाव बनाया जाएगा।
ये भी पढ़े…
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के तीन ठिकानों पर NIA ने छापा मारकर कई फ़ाइलें किये जब्त