बंधक बना कर सिर पर पिस्टल रख कर 50 हज़ार और जेवर ले कर चलते बने
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में पांच से छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी दाखिल हो गए
धनबाद में अपराधी बेखौफ देख रहे है अपराधी चोरी डकैती लूट जैसे घटना को अंजाम दे भागने में सफल हो जा रही है ताज़ा मामला बैंक मोड़ थाने से महज 500 मीटर की दुरी पर आठ की संख्या में डकैत ने एक दंपति को बंधक बना कर लूट की घटना लो अंजाम दिया जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई किया है पूरा मामला इस रिपोर्ट में।
धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दुरी पर स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहने वाले वित्तीय सलाहकार अनमोल झा एक दिन पहले ही अपने फ़्लैट में पहुंचे। बीती रात करीब दो बजे मैंन गेट दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में पांच से छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी दाखिल हो गए। हांथो में पिस्टल लिए अपराधियों ने अनमोल झा और उसकी पत्नी के सिर पर पिस्टल तान दिया। उन्ही में से कुछ ने अनमोल झा और उसकी पत्नी को रस्सी से हाँथ पैर बाँध दिया और अलमीरा की चाभी लेकर उसमे रखे चार पांच हजार कैश और सोने चांदी के गहने लेकर रफू चक्कर हो गए।
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गयी है।
वही पीड़ित दंपति ने बताया की।
फ़्लैट की बगल की गली से खिड़की के सहारे अपराधी फ़्लैट की दूसरी मंजिल पर दाखिल हुए। दूसरी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतर बेसमेंट में मौजूद गार्ड को अपराधियों ने हाँथ पाँव बाँध दिया। फिर अपराधियों ने अनमोल झा और उसकी पत्नी के सिर पर पिस्टल तान दिया। उन्ही में से कुछ ने अनमोल झा और उसकी पत्नी को रस्सी से हाँथ पैर बाँध दिया फिर लूट पट की घटना की अंजाम दिया
अनमोल झा , पीड़ित दंपति
वहीँ विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मौकाए वारदात की छानबीन की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी करने की बात डीएसपी ने कही है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192054