फ्लोराइड युक्त पानी पीने से मौत के मुंह में समा रहे लोग
1 min read
फ्लोराइड युक्त पानी पीने से मौत के मुंह में समा रहे लोग
NEWS TODAY (संवाददाता-विवेक चौबे)पलामू : जिले के चुकरू गांव में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां एक-एक कर मौत के मुंह में लोग समाते जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार मौत का कारण फ्लोराइड युक्त पानी बताया जा रहा है। हालाकि लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराया गया था। स्वच्छ जल के लिए फिल्टर तकनीक भी लगाया गया था किन्तु चांपा नल खराब स्थिति में बेकार पड़ा है। वहीं ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ भी लोगों को दुर्लभ हो गया। कुल मिलाकर इस गांव व समस्त ग्रामीणों का मुख्य समस्या स्वच्छ जल न मिलना है। फ्लोराइड युक्त जल व उससे बीमार हालात का उदाहरण उक्त गांव निवासी- सुदामा पाल भी है।
तथाकथित जीवन ज्योत टीम के द्वारा सुदामा पाल को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई थी। ठीक इसी प्रकार अन्य भी कई लोग इस समस्या से पीड़ित हैं। यह समस्या लगातार प्रकाशित भी की जा रही थीं,लेकिन संबंधित पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
इस सम्बंध में जीवन ज्योत टीम के संस्थापक- दुर्गेश सिंह की लगातार पहल जारी रही। वहीं झामुमो नेता- विवेकानंद सिंह ने इस मुद्दे पर गहन चिंतन करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री- हेमंत सोरेन को ट्विटर पर ट्वीट किया।
जबकि इस समस्या की ट्वीट पर झारखंड सरकार ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर ही पलामू उपायुक्त को तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया।