फ्लावर मिल मालिक लापता परिजन का रो रो कर बुरा हाल
1 min read
कोडरमा।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053……
फ्लावर मिल मालिक लापता परिजन का रो रो कर बुरा हाल….
डोमचांच कोडरमा स्थित कुकिंग फ्रेश फ्लावर मिल के मालिक राजकुमार राव उर्फ राजू के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है गौरतलब है कि राजकुमार साव उर्फ राजू डोमचांच में कुकिंग फ्रेश फ्लावर मिल संचालित करता है…..
लापता युवक की फाइल फोटो।
क्या है पूरा मामला।
आपको बताते चलें कि राजकुमार अपने सामान के एवज में पैसे का कलेक्शन करने के लिए 18 जुलाई को घर से निकला था और फिर वापस घर नहीं पहुंचा राजकुमार लाल रंग की नई बुलेट से घर को निकला था….
मगर दिन बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं पहुंचा तो घर वालों की काफी चिंता हुई उन्होंने इसकी सूचना अपने क्षेत्रीय थाना को लिखित आवेदन देकर मामला को अवगत कराया किंतु थाना प्रभारी विनोद यादव उनकी एक न सुनी और कहने लगे कि कहीं गया होगा घर वापस आ जायेगा पर 2 दिन बीत जाने के बाद जब घरवालों के दबाव से डोमचांच थाना में लिखित शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया मगर सोचने वाली बात यह है …..
आज राजकुमार साव को लापता हुए 5 दिन से ऊपर हो गए मगर उसका कोई अता-पता नहीं है राजकुमार साव के पिता लखन साव ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी से लेना चाहा तो थाना प्रभारी विनोद कुमार इस विषय पर कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ….
आपको बताते चलें कि राजकुमार साव अपने घर में लखन साव का इकलौता पुत्र है अब लखन साव न्याय की आस में थाने का चक्कर लगा रहा है मगर मानो डोमचांच पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है …
अगर घर का इकलौता पुत्र जो कामकाजी है अगर वह खो जाए तो जान सकते हैं कि घर की स्थिति क्या होगी गौरतलब है कि राजकुमार 18 जुलाई को सामान के पैसे वसूली करने के घर से निकले थे …..
और तब से वह लापता है उनके पिता लखन साव का कहना है कि राजकुमार का लास्ट कॉल डिटेल्स सरगांव कोडरमा के पास बताया जा रहा था उसके बाद उसके मोबाइल का कोई लोकेशन पता नहीं चल पा रहा है …
परिवार वालों ने राजकुमार के साथ कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं बहरहाल बात जो भी हो इस पूरे मामले में डोमचांच पुलिस की भूमिका फिसडी नजर आ रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में डोमचांच पुलिस आगे क्या कार्रवाई कर पाती है….
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053