फ्री रेगुलेशन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लेकर अभिभावक संघ मिला एडीएम लॉ एंड ऑर्डर से। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
फ्री रेगुलेशन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लेकर अभिभावक संघ मिला एडीएम लॉ एंड ऑर्डर से। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। फ्री रेगुलेशन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू कराने समेत कमिटी गठित करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे से मिला। प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुकेश पांडेय ने अवगत कराया कि प्रत्येक वर्ष निजी विद्यालय फीस में बढ़ोत्तरी करती है। फीस बढ़ोत्तरी एवं री एडिमशन शुल्क का एक सीमित निर्धारण होना चाहिए। इसके लिए एक कमिटी बने। कमिटी में अभिभावक संघ को भी शामिल किया जाना चाहिए। दूसरी तरफ उन्होंने यह भी मांग की है कि जितने भी प्राइवेट स्कूल आज बगैर एनओसी के डीएसई और डीओ के मिलीभगत से चल रहे है। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए वैसे पदाधिकारी पर कार्रवाई हो साथ ही जो स्कूल बगैर एनओसी के चल रहे है उन्हें एनओसी दिया जाए।