फौजी की पत्नी ने कहा डर किस बात का, दोनों बेटे को भी बनाऊंगी फौजी, सरकार पाकिस्तान को दे मुंहतोड़ जवाब
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
पत्नी ने कहा डर किस बात का, दोनों बेटे को भी बनाऊंगी फौजी, सरकार पाकिस्तान को दे मुंहतोड़ जवाब..
धनबाद–जम्मू के सांबा सेक्टर में आतंकियों द्वारा हुए हमले में धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी मीशिरडीह गांव के सुधीर कुमार मिश्रा के पुत्र प्रवीण मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
जिन्हें सबसे पहले BSF के अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया गया। जहां फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि 2013 में इन की बहाली हुई है और यह करने वालों में से नहीं है जानकारी के अनुसार हमला होने के बाद पैर में चोट लगने के बाद भी यह डेढ़ किलो मीटर तक तोड़कर अपने सेक्टर तक पहुंचे थे।
पत्नी की हिम्मत देख गांव वाले भी है चकित…..
हमारे संवाददाता ने उनके घर जाकर उनकी पत्नी से जब बात की तो उनकी पत्नी साक्षात दुर्गा के रूप में नजर आई।और उन्होंने कहा कि मुझे किसी प्रकार डर का नहीं लगता है।और फौज जैसी नौकरी में रहने के बाद ऐसी छोटी मोटी घटनाएं होना स्वाभाविक है।
उनकी पत्नी खुशी मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा कि सरकार को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।साथ ही साथ अपने दोनों पुत्र को भी उसने सेना में ही भेजने का मन बना लिया है।उनकी पत्नी ने कहा कि दोनों बेटों को भी फौजी ही बनाएंगे।
मिशिरडीह के ग्रामीण उनकी पत्नी के इस जज्बे को सलाम करते हैं।और ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी पत्नी इतनी हिम्मत वाली हो उसका भगवान भी कुछ बुरा नहीं कर सकता।
वही उनके पिता सुरेश चंद्र मिश्रा ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग सरकार से की है ।और भगवान से जल्द से जल्द अपने बेटे के ठीक होने की कामना की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053