फोन पर अपशब्द कहे जाने को लेकर झरिया विधायक के देवर ने की पुलिस से शिकायत
1 min read
फोन पर अपशब्द कहे जाने को लेकर झरिया विधायक के देवर ने की पुलिस से शिकायत
NEWS TODAY धनबाद :: फोन पर अपशब्द कहने की शिकायत के बाद झरिया पुलिस हरकत में आ गई और फोन करने वाले शख्स की तलाशी में जुट गईl ये पूरा मामला झरिया से नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह से जुड़ा हैl दरअसल हर्ष सिंह को अभिषेक मुखर्जी नामक युवक ने फोन करके अपशब्द कहा है। जिसकी जानकारी देने के बाद हर्ष सिंह ने गुरुवार को इसकी शिकायत धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारी से की। वहीँ अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी झरिया पुलिस को दी। फिर झरिया पुलिस ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई शुरू कर दीl
सूत्रों कि माने तो फोन पर अपशब्द कहने वाला युवक अभिषेक मुखर्जी झरिया के ही घनुडीह का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित युवक अभिषेक मुखर्जी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन युवक वहां नहीं मिला। फिलहाल पुलिस अभिषेक के दोस्तों को साथ लेकर कई स्थानों पर खोजबीन कर रही है। हालांकि झरिया पुलिस एक दिन पूर्व अभिषेक ने हर्ष को फोन कर अपशब्द कहने कि बात की पुष्टि नहीं की है।
इस बाबत पुलिस ने अभिषेक के घर दबिश देकर अभिषेक के परिवारवालों को झरिया पुलिस अपने साथ झरिया थाने लेकर आई और काफी देर तक पूछताछ की। वहीँ परिवार वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया कि जैसे अभिषेक घर आये उसकी सूचना पुलिस को दें।