फैन्स ऑफ सलमान खान ने धनबाद में मनाया सलमान का 53 वां जन्मदिन,सल्लू की शादी की भी मांगी दुआ
1 min read
देखे वीडियो…!
(धनबाद)
फैन्स ऑफ सलमान खान ने धनबाद में मनाया सलमान का 53 वां जन्मदिन,सल्लू की शादी की भी मांगी दुआ….!
छोटे खान !
धनबाद: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान यानी कि सल्लू मियां का आज 53 वां जन्मदिन है वहीं इस मौके पर धनबाद के पुराना बाजार इलाके में सलमान खान को चाहने वालों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया……!
अपने इलाके में जूनियर सलमान के नाम से पहचाना जाने वाला सूरज गुप्ता नामक सलमान के फैन ने कहा कि हम लोग हर साल सलमान का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। दुआ करते हैं की सल्लू भाई की सारी फिल्में सुपर डुपर हिट हो और इस बार वो दुल्हनिया भी ले आए…..!
वहीं इस मौके पर पुराना बाजार पनसिल प्लाजा के दर्जनों युवा मौजूद रहे और हर्सोल्लास के साथ हर बार की तरह इस बार भी सल्लू मियां के जन्म दिन के मौके पर मस्ती की….!