
बोकारो !
फेसबुक पर तीन जनवरी को लाइव जुड़ेंगे उपायुक्त,जनता से सीधा संवाद……!
बोकारो। बोकारो उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने नई पहल शुरू की है। अब आम जनता सीधे उपायुक्त महोदय को सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे जुड़ सकते है।
इसके लिए उपायुक्त बोकारो के फेसबुक पेज का लिंक……!
https://www.facebook.com/deputycommissioner.bokaro…….!
इसके लिए उपायुक्त आगामी 03 जनवरी को संध्या 4:00 बजे से 4:30 बजे तक फेसबुक पर लाइव रहेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने बोकारो वासियों से आग्रह किया है कि आप इस समय का लाभ उठाएं।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि एक समय में कई लोगों से संवाद किया जा सके। साथ ही शिकायतकर्ताओं का टाटा डिजिटल मोड में उपायुक्त के पास उपलब्ध हो सकेगा। ताकि उसके निष्पादन के लिए संबंधित कार्यालय या अधिकारी को अग्रसारित किया जा सके।