फेसबुक आईडी से अज्ञात बुजुर्ग महिला की मदद कर बजरंग दल प्रखण्ड ने की इंसानियत की मिशाल कायम-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
फेसबुक आईडी से अज्ञात बुजुर्ग महिला की मदद कर बजरंग दल कसमार प्रखण्ड ने की इंसानियत की मिशाल कायम-पढे पूरी खबर….!
कसमार। (बबलु कुमार) कसमार प्रखंड बजरंग दल की ओर से गुरुवार को बुजुर्ग महिला की सहायता हेतू बजरंग दल संयोजक राहुल स्वर्णकार एंव सह् संयोजक आशीष कुमार ने इंसानियत की मिशाल कायम की है।
श्री स्वर्णकार ने बताया कि आज से कुछ दिन पहले एक युवक जो की दुमका के पाकुड जिला निवासी विशाल कुमार ने हमारे बजरंग दल मधुकरपुर के फेसबुक आईडी के द्वारा हमारे मधुकर पुर पंचायत सयोंजक राहुल स्वर्णकार के मो. न. पर कॉल कर मदद की गुहार की थी। जिसकी दादी मा गंगा देव्या रिम्स मे लगातार दस दिनो से बिमार पडी थी जिसका किसी भी प्रकार का उपचार नही हो रहा था। और वो अत्याधिक गरीब होने के कारण निजी अस्पताल का खर्चा उठाने मे अस्मर्थ था। जिसको देखते हुए उसने बजरंग दल से मदद मांगी थी जिसकी मदद करने हेतु संगठन के पदाधिकारी रिम्स अस्पताल रॉची पहुचे और कसमार प्रखण्ड के महान समाजसेवी डा• लम्बोदर महतो के दिशानिर्देश के
अनुसार उनके कार्यकर्ता ऩरेश जी के माध्यम से उक्त रोगी की सारी जॉच कर ली गई है जल्द ही उनका आपरेशन कर उन्हे स्वस्थ किया जाएगा। बजरंग दल ने महान समाजसेवी डा• लम्बोदर महतो का धन्यवाद किया। उन्होने उसकी मदद कर पुरे झारखंड के लिए मिशाल पेश की।NEWSTODAYJHARKHAND.COM