फुसरो में अखाड़ा कमिटि ने निकली भव्य जुलूस। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
बोकारो।
फुसरो में अखाड़ा कमिटि ने निकली भव्य जुलूस। पढ़ें पूरी खबर….
फुसरो। रामनवमी की पूर्व संध्या पर फुसरो के करगली बाजार से केंद्रीय अखाड़ा कमिटि, पुराना बीडीओ ऑफिस से योगी अखाड़ा व भूत बंगला से महावीर मन्दिर अखाड़ा भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला।
जयश्री राम , जय बजरंगबली के नारों से पूरा फुसरो बाजार गुंजयमान हो गया।समाजिक संस्थान एवं बरनवाल युवक संघ फुसरो द्वारा जगह जगह जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत पिलाया गया।
मौके पर कृष्ण कुमार, योगेश तिवारी, राजन साव, दिलीप गोयल, वार्ड पार्षद अनिल साव, रणजीत कुमार , मनोहर बरनवाल, सुनील सिंह , भुनेश्वर प्रसाद, प्रदीप भारती सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।