फुसरो नगर परिषद के संवेदकों ने जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
1 min read
(बोकारो)
फुसरो नगर परिषद के संवेदकों ने जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र…..!
फुसरो:/ नगर परिषद संवेदक संघ द्वारा सोमवार को नया रोड़ फुसरो के नीता एचपी गैस भवन में बोकारो जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक को संवेदकों ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि फुसरो नप से मुख्य मांगे अधर में लटके हुए 55 निविदा कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन, विभिन्न वार्डों में स्थल परिवर्तन के कारण लंबित पड़े कार्य को उसी वार्ड में अविलंब कराया जाय। लगभग तीन वर्षों से जमे पदाधिकारियों एवं संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का अविलंब स्थांतरण, सरकार के नीति के तहत स्थानीय बेरोजगारों प्राथमिकता देते हुए 10 लाख रुपये से कम की राशि का निविदा निकाला जाय। सरकारी कनीय अभियंता द्वारा स्थल मुआयना कर कार्य योजना वार्ड वार बनाने एवं कार्य की मापी कराई जाय। अधूरे एवं विवादित फाइल बता कर लंबित पड़े फाइलों को 7 दिनों में निष्पादन किया जाय। कार्य समाप्ति के बाद 7 दिनों फाइनल बिल अंतिम राशि का भुगतान किया जाय। जमानत जमा राशि 6 माह में भुगतान किया जाय। निविदा प्रपत्र बिक्री मूल्य 1000 रुपये की जाय। वर्षों से लंबित पड़े बिल एवं जमानत राशि का अविलम्ब भुगतान किया जाय। संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ या कार्य करने के दौरान उसके समान की चोरी, कार्य स्थल में बाद विवाद एवं अन्य परेशानी से निबटारा और सुरक्षा की गारंटी विभाग एवं उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद द्वारा सुनिश्चित किया जाय। 15 दिनों में उक्त समस्या पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाय अन्यथा 25 जुलाई को बेरमो प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। नायक ने सवेंदको की समस्याओ को प्रभारी ईओ से वार्ता कर अविलंब दूर करने का अश्वासन दिया। मांग पत्र सौपने वाले में बैजनाथ महतो, सुरज पासवान, रमेश स्वर्णकार, महेंद्र सिंह, चिक्कू शर्मा, करण सिंह, संजेश सिंह आदि संवेदक मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM