फुसरो के वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को डीटीओ ने भेजा नोटिस-जाने क्या है मामला
1 min read
(बोकारो)
फुसरो के वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को डीटीओ ने भेजा नोटिस-जाने क्या है मामला !
रिपोर्ट राजेश गुप्ता !
फुसरो:- बेरमो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर मां मंगला वाहन प्रदूषण जांच केंद्र बेरमो फुसरो बाजार के नाम पर अवैध रूप से चल रहा है। यह बात बोकारो के डी टी ओ संतोष गर्ग का कहना है। उन्होंने 8 मार्च को बेरमो थाना से महज आधे किमी की दूरी में हिंदुस्तान पुल फुसरो के पास लगाए गए नए वाहन जनित प्रदूषण केंद्र का उद्घाटन के दौरान डी टी ओ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह प्रदूषण जांच केंद्र अवैध है जांच कर बन्द किया जाएगा। इसके बाद डी टी ओ ने मां मंगला वाहन प्रदूषण केंद्र को पत्र लिखकर 15 मार्च तक यह केंद्र कैसे चल रहा है का स्पष्टीकरण मांगा था। इस संबंध में मां मंगला वाहन प्रदूषण केंद्र के प्रोप्राइटर युगल किशोर सिंह ने फोन पर
बताया कि एक साल का लाइसेंस मिलता है रेन्यूल के लिए एम वी आई से बोकारो के डी टी ओ के टेबल में पेपर पड़ा हुआ है अभी तक आदेश नहीं दिया गया है तो मेरा क्या कसूर है। लेकिन वाहनों के जांच और राशि वसूली जारी है।