फीस माफ़ी को लेकर अभिभावक करेंगे ऑनलाइन विरोध
1 min read
फीस माफ़ी को लेकर अभिभावक करेंगे ऑनलाइन विरोध
NEWSTODAYJ धनबाद- झारखण्ड सरकार के फैसले से नाखुश झारखण्ड अभिभावक संघ ने अब मोर्चा खोल दिया हैl इसको लेकर तीन महीने की फीस माफी, छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक समेत अन्य मांगों को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ रविवार को सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक व अन्य माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम करेगा। आपको बतादें कि महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन से कोरोना महामारी के कारण अनुमति नहीं मिलने के कारण अब यह विरोध पूर्णत: ऑनलाइन होगा।
ये भी पढ़े…
अभिभावकों को ट्वीटर के लिए हल्ला बोल का हैशटैग रविवार सुबह 9 बजे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। सभी अभिभावक ट्यूशन फीस के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की फीस माफी की अपील को अपने स्तर से दर्ज कराएंगे। संभव हो तो अभिभावक एक प्ले-कार्ड को अपने हाथों में लेकर 10-15 सेकंड का एक वीडियों या फ़ोटो दिये गये ट्वीटर हैशटेग एवं फेसबुक पर अपलोड करेंगे। सभी अभिभावक अपने वाट्सएप पर डीपी शिक्षा से जुड़ा मुद्दा को लगाकर रखेंगे।