फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को लगी खतरनाक चोट
1 min read
फिल्म ‘जर्सी‘ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को लगी खतरनाक चोट
NEWS TODAY मुंबई :: फिल्म ‘जर्सी’ कि शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को खतरनाक चोट लगी हैंl फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं. जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैंl वहीं इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही हैl फिल्म के सेट पर रोज की तरह शाहिद कपूर शूट कर रहे थेl सीन में शाहिद कपूर को क्रिकेट खेलना था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बॉल अचानक उनके चेहरे पर आकर लगी.जिससे उनका लोअर लिप काफी ज्यादा कट गयाl इस कट के कारण बहुत खून बहा और उनकी चिन पर बुरी तरह सूजन आ गई हैl
उनके चेहरे पर गहरी चोट आई हैl शाहिद कपूर की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गयाl जिसके कारण उन्हें 13 टांके लगे हैंl उनकी इस हालत की खबर सुनते ही पत्नी मीरा राजपूत चंडीगढ़ पहुंच गई हैंl हालांकि पहले से अब शाहिद की हालत काफी संभली हुई हैl शाहिद कपूर अब कुछ समय के लिए शूटिंग नहीं कर पाएंगेl पांच दिनों बाद ही पता चल पाएगा कि शाहिद कपूर की चोट ठीक हुई है या नहींl बता दे कि फिल्म ‘जर्सी’ तो इसके लिए शाहिद कपूर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैंl इस फिल्म में सहीद एक क्रिकेटर कि भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके पिता पंकज कपूर मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे, और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार में दिखाई देंगीl