फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल कैद
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल कैद.
20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
इसके साथ ही उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जोधपुर, पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर भारी सुरक्षाबलों के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया है। वहीं कोर्ट ने बाकी सभी आरोपी सितारों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।
कोर्टरूम में बहस के दौरान सरकारी वकील ने सलमान के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वहीं सलमान के वकील की अपील थी कि सलमान को कम से कम सजा दी जाए। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने वर्ष 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि 01 और 02 अक्तूबर 1998 को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।
जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंचे वकील
सलमान के वकील जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंचे हैं और लेकिन जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को होगी। सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम के बगल वाले बैरक में रखा गया है। सलमान जमीन पर सोएंगे और राजस्थान की गर्मी को बर्दाश्त करने के लिए उन्हें सीलिंग पंखे का ही सहारा है।
जाने सलमान खान के बारे में
सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ। इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान हैं।
इनके पिता का नाम सलीम खान (Salim Khan) और उनकी माता का नाम सलमा खान (Salma khan) हैं। उनकी सौतेली माँ हेलन (Helan) बॉलीवुड के बीते ज़माने की एक मशहूर अभिनेत्री हैं।
इनके दो भाई, अरबाज़ ख़ान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) और दो बहनें, अल्वीरा (Alvira) एवं अर्पिता (Arpita) हैं। यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, टेलीविजन व्यक्तित्व, गायक और परोपकारी है।
अपने 25 साल के फिल्म कैरियर में, सलमान खान को कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार हैं।
इन्होंने सन 1988 में अभिनय की दुनिया मेंअपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरूआत की। सलमान को पहली सफलता 1989 में रिलीज़ हुई मैंने प्यार किया से मिली, जिसके लिए इन्हें फिल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरूष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया।
सलमान खान एक समर्पित बॉडीबिल्डर हैं, वर्ष 2004 में अमरीका की पीपुल पत्रिका द्वारा इन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरूष और भारत के सबसे सुंदर पुरूष का खिताब मिला। सलमान खान की 6 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं एक था टाइगर – 198 करोड़, दबंग-2 – 158 करोड़, बॉडीगार्ड – 142 करोड़, दबंग – 145 करोड़, रेडी – 120 करोड़, जय हो – 111 करोड़ है। सलमान खान ने कई हिट फिल्मे दी है इनकी किक पहली 200 करोड़ी फिल्म है।
सलमान खान
-
Full nameअब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
-
Born27 दिसंबर 1965
-
GenderMale
-
OccupationActor
-
NationalityIndian
-
Height1.74 M
-
Parentsसलीम खान (पिता) सलमा खान
-
Religionमुसलमान
-
Residenceमुंबई
newstodayjharkhand.com