फिर दहेज की बली चढ़ी एक गर्भवती महिला, ससुरालवालों ने जिंदा जलाया, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी हुई मौत। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
कोडरमा।
फिर दहेज की बली चढ़ी एक गर्भवती महिला, ससुरालवालों ने जिंदा जलाया, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी हुई मौत। पढ़ें पूरी खबर……
कोडरमा। कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के तिलोकरी में बीती रात एक गर्भवती महिला की जलने से मौत हो गयी। बता दें कि महिला के पेट में आठ माह का बच्चा पल रहा था। वहीं मृतका की पहचान 22 वर्षीय गुडि़या देवी, पति बबलू मोदी के रूप में हुई है।
घटना के बाद गुड़िया के मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने गर्भवती गुड़िया को जिंदा जला दिया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना को लेकर मृतका की मां मुन्नी देवी निवासी रजमनिया थाना बिरनी जिला गिरिडीह निवासी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 106/19 भादवी की धारा 204(बी), 201, 120 बी/34 के तहत दर्ज कराया है। इसमें हत्या का आरोपी मृतका के पति बबलू मोदी, ससुर तुलसी मोदी, सास चंपा देवी, ननद रूपा देवी, नंदोई निरज मोदी को बनाया गया है।
पुलिस को दिये आवेदन में मुन्नी देवी, पति तुलसी मोदी ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 10 मार्च 2016 को तिलोकरी निवासी बबलू मोदी, पिता तुलसी मोदी से हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी के वक्त दहेज में उन्होंने तीन लाख रुपये नगद व अन्य सामान भी दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से पति बबलू मोदी, ससुर तुलसी मोदी व सास चंपा देवी दो लाख रूपये मायके से लाने का दबाव देते हुए गुड़िया को प्रताडि़त कर रहे थे।
मुन्नी देवी ने बताया कि जब उनकी बेटी को प्रताड़ित करने की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने ससुरालवालों को 90 हजार रुपये और दिये तथा अपनी असमर्थता जाहिर की। इस पर ससुरालवालों ने मांगें पूरी नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
इसके बाद छह जून 2019 को रात्रि आठ बजे उनकी बेटी गुडि़या का फोन आया कि आप लोगों ने इनकी मांगें पूरी नहीं की है, अब मेरे पति बबलू मोदी, ससुर तुलसी मोदी, सास चंपा देवी, ननद रूपा देवी, नंदोई निरज मोदी मुझे मार डालेंगे। इतना कहकर उसने फोन काट दिया।
इसके बाद रात 11 बजे उन्हें एक अनजान फोन आया जिसमें कहा गया कि ससुरालवालों ने गुड़िया को जलाकर मार दिया है। उसी वक्त जब वे लोग गुड़िया के ससुराल पहुंचे तो उनकी पुत्री जलकर मरी पड़ी थी। जलने के कारण गर्भ का बच्चा भी मृत अवस्था में पाया गया। मायके वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद व अन्य मौके पर पहुंचे। वहीं मायके वालों ने ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ देर के लिए शव उठाने नहीं दिया।
पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल मृतका की मां के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. दोषी लोगों को बख्सा नहीं जायेगा।