फाइनेंस कंपनी IIFL के चास ब्रांच से एक करोड़ का सोना गायब- सात कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
1 min read
फाइनेंस कंपनी IIFL के चास ब्रांच से एक करोड़ का सोना गायब- सात कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
NEWSTODAYJ बोकारो – फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल के बोकारो स्थित चास ब्रांच से एक करोड़ का सोना गायब हो गया। कंपनी के झारखंड ट्रेजरी मैनेजर बप्पा आदित्या नियोगी ने गुरुवार को चास थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कंपनी ऑडिट में इस बात का खुलासा हुआ कि ब्रांच से ग्राहकों का 22 पैकेट सोना गायब है, जिसके एवज में कंपनी ने ग्राहकों को फाइनेंस किया है। इस मामले के उजागर होने के बाद झारखंड ट्रेजरी मैनेजर जमशेदपुर से गुरुवार को बोकारो पहुंचे और कंपनी के चास ब्रांच में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय सात कर्मियों के खिलाफ सोना गायब करने का केस दर्ज कराया।
ये भी पढ़े…
झारखंड में पहली से बारहवीं तक के सरकारी स्कूलों को चार चरणों में खोले जाने की नीति
वहीँ चास पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पूरा ब्रांच सीसीटीवी कैमरों से लैस है। 21 मई के पहले के ऑडिट में ब्रांच में सोना की स्थिति बिल्कुल सही सलामत थी। गहन जांच के लिए 21 मई से लेकर 10 जून के बीच का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा। इसके अलावा कंपनी के धनबाद व रामगढ़ ब्रांच में भी पूछताछ की जाएगी। चास पुलिस ने बताया कि ब्रांच से गायब सोना ग्राहकों का है। ब्रांच में रखे गए सोना का इंश्योरेंस