पड़ोसी की दंबगई:अपने ही रिस्तेदार को पिट पिट कर ले ली जान
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
पड़ोसी की दंबगई :अपने ही रिस्तेदार को पिट पिट कर ले ली जान।
केंदुआडीह:-पड़ोसी की दबंगई ने अपने ही रिश्तेदारों की ले ली जान बदले की आग में एक परिवार अपने ही परिवार के रिश्तेदार के साथ पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर कि दंपति की पिटाई कर दी जिसमें इलाज के दरमियान पति की मौत हो गई और वही पत्नी की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है आपको बता दें मामला है धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है जहां मारपीट का मामला सामने आया है कहा जाता है किसी बात का बदला लेने को लेकर एक ही परिवार के दोनों पक्ष के लोगों बीच मारपीट हुई और इस मारपीट के क्रम में एक पक्ष को मार कर अधमरा कर दिया गया था।जिसमें से एक घायल शख्स की रिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं इस मामले पर परिवार की नाबालिग बेटी ने कहा मेरे साथ गलत करने की कोशिश की गई और मारपीट भी की गई है उसके बाद दंपती को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला ये भी पढ़े।
दरसल देर रात पड़ोसी ने अपने रिश्तेदार के साथ हथियार लेकर एक घर में घुस गया और दंपति पर हमला करने लगा लोहे की रॉड और लाठी से परिवार वालों पर हमला करने लगा जिस मे पति पत्नी अधमरा होकर जमीन पर गिर गया मारपीट में नाबालिग बच्ची घायल हो गया उसी दौरान कुछ बदमाशों ने नाबालिग से गलत करने का प्रयास भी किया जहां से उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई नाबालिक के मुताबिक पड़ोस के रहने वाले लोग दरवाजा तोड़कर अचानक घर में घुस आए सभी ने मिलकर उसके पिता और माता के साथ मारपीट किया
इन लोगों के साथ बच्ची के साथ भी मारपीट की गई मारपीट के दौरान माता-पिता बेहोश हो गए तब उन लोगों ने बच्च्ची के साथ गलत करने की कोशिश की उसने घर से भागकर अपने आप को बचाया वही हल्ला हंगामा होने के बाद आसपास के लोग जुड़ गए लोगों को जुुटते ही हमलावर मौके से फरार हो गए जब तक आसपास के लोग हमलावर को पकड़ते तब तक हमलावर भाग चुके थे लोगों की माने तो बदमासो के हाथ में बंदूक हथ्यार और डंडे थे फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM