प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया शपथ। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
गढ़वा।
प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया शपथ। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला में स्थित मंदिर के पास मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग गोलबंद हुए। वहीं उपमुखिया-अजीज अंसारी के साथ सभी लोगों ने एक स्वर में शपथ लेते हुए कहा कि हमसब आज से पलास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।इस अवसर पर उपमुखीया-अजीज अंसारी ने कहा कि सरकार प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कदम उठा रही है।यह अच्छी पहल है।प्लास्टिक से होने वाले कई हानियों के बारे में लोगों को जानकारियां दीं।साथ ही कहा कि प्लास्टिक का जहां से उत्पादन हो रहा है,सरकार वहीं बंद कर दे तो उक्त पहल का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।वहीं बीडीसी प्रतिनिधि-जयमंगल राम के साथ उपस्थित सभी लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सभी प्लास्टिक की कंपनियों को बंद करा दे।यदि सरकार ऊपर से ही प्लास्टिक बंद कर देती है तो हमलोगों तक प्लास्टिक नहीं पहुंच पाएगा।ऑटोमैटिक हमलोग प्लास्टिक मुक्त हो जाएंगे।साथ ही सम्पूर्ण भारत प्लास्टिक मुक्त बन जाएगा।मौके पर-बलराम चौबे,सरयू शर्मा,आरिफ अंसारी,सुरेंद्र मालाकार,मुन्ना कुमार,श्यामनारायण साह,अवधेश गुप्ता,सत्यनारायण पासवान सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित थे।