
(धनबाद)
प्रैक्टिस के दौरान धनबाद के नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी की वज्रपात से हुई मौत……
(धनबाद)आज अहले सुबह धनबाद के जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी अभिजीत गांगुली की मौत हो गई हैं, धनबाद के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हर रोज की तरह आज भी अभिजीत गांगुली प्रेक्टिस करने गए थे सब कुछ हर दिन की तरह ठीक चल रहा था पर भगवान की मर्जी के आगे किसी की नही चलतीशायद अभिजीत गांगुली की अपने घर वालों से यह आखरी मुलाकात थी अचानक वज्रपात होने से घायल हो गए और घायल व्यवस्था में उन्हें लोग धनबाद के पीएमसीएच लाए जहा अभिजीत गांगुली की इलाज के दौरान मौत हो गई
आप को बतादे अभिजीत कई राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा मनवा चुके हैं. वे पॉलिटेक्निक स्थित वीआईपी कॉलोनी में रहते थे. रेलवे विभाग में फिलहाल वे ओएस के पद पर कार्यरत थे. उनकी नौकरी भी रेलवे में फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए हुई थी.फिलहाल उनके परिवार वालो को इसकी जानकारी दे गई है और उनके सारे रेल के साथी उन्हें देखने पहुच रहे है।