प्रेस रिपोर्टरों के जान का खतरा प्रेस क्लब में निकला 21 रसलवाइपर जहरीला सांप
1 min read
धनबाद।
प्रेस रिपोर्टरों के जान का खतरा
प्रेस क्लब में निकला 21 रसल
वाइपर जहरीला सांप
(धनबाद) प्रेस क्लब में रसल वाइपर प्रजाति के लगभग 50 सांप स्नेक कैचर बापी दा एवं उनकी टीम द्वारा पकड़ा गया,और सांपो की खोज की जा रही है, जो करैत प्रजाति का होता है एवं एशिया की सबसे लंबी दांत वाली सांप होती है।
हर दिन प्रेस रिपोर्टर्स का प्रेस क्लब में है उठना बैठना
कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना
झारखंड सरकार और जिला प्रशासन द्वारा प्रेस क्लब के नाम से अभी तक कोई किसी तरह का ठोस पहल नहीं प्रेस क्लब की स्थिति काफी जर्जर है बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है हमेशा की तरह हर दिन प्रेस क्लब के मेंबर उस बिल्डिंग के अंदर बैठकर अपना काम निपटाते हैं कभी भी घाट सकती है बड़ी घटना…..
धनबाद प्रेस क्लब और पुस्तकालय की देखरेख करने के लिए नगेंद्र नाम का एक व्यक्ति उसमें अपने फैमिली और 5 बच्चों के साथ रहता है बच्चे हमेशा उसी केम्पस में खेलते नजर आते हैं जहां आज यह जहरीले सांप निकली कभी भी हो सकती है घटना।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053