प्रेम प्रसंग में युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली , पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…
1 min read
NEWSTODAYJ : बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के छतनीटांड मांझी टोला के रहने वाले 21 वर्षीय कृष्णा मुर्मू ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बालीडीह पुलिस को सूचना मिली कि छतनीटांड मांझी टोला में एक युवक ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़े…
संदिग्ध परिस्थिति में पुल के नीचे से शव बरामद , पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
पुलिस मौके पर पहुँच घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों से घटना की बाबत जानकारी ली।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घरवालों के मुताबिक युवक मानसिक रोगी था।वह कल रात खाना खाने के बाद सोने अपने कमरे में चला गया,सुबह जब घर वाले उसके कमरे में गए तो उसे फंदे से झूलता पाया।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है की आखिर आत्महत्या की वजह क्या है।जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।अब पुलिसिया जांच में ही मामला साफ हो पायेगा की आत्महत्या की वजह क्या है।