प्रेम और भाईचारे के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया मुहर्रम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
प्रेम और भाईचारे के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया मुहर्रम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
बोकारो। बोकारो जिला में प्रेम भाईचारा और देशभक्ति का संदेश के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्यौहा। इस अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस में लाठी तलवार का खेल भी खेला गया इस खेल से पहले तिरंगा झंडा फहरा कर देश के प्रति अपना प्रेम भी दिखाया कुछ मोहर्रम जुलूस में चंद्रयान 2 के साथ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा संगीत का धन भी बजाया गया इस पर्ब में हिंदू मुसलमान सिख इसाई सब उन्हें पूरी श्रद्धा से भाईचारे के साथ आनंद लिया चाहे बच्चा हो या जवान हो वृद्ध हो हर जाति हर धर्म और हर समुदाय के लोग प्रेम और एकता के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया
ये भी पढ़ें- जनहित मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही भाजपा- जदयू नूरा कुश्ती का खेल खेल रही हैः जाप
बोकारो जिले में मुहर्रम देश के एकता और अखंडता के प्रति एक बड़ा संदेश देता है। वहीं जिला प्रशासन इस पर्व को शांति और धैर्य से मनाने के लिए वचनबद्ध हो चाक-चौबंद दिखें।