प्रेमी द्वारा धोखा मिलने पर आदिवासी युवती ने लगाई आग। पढ़ें पूरी खबर
1 min read
रामगढ़।
प्रेमी द्वारा धोखा मिलने पर आदिवासी युवती ने लगाई आग। पढ़ें पूरी खबर…….
रामगढ़। रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोंगाई गांव में एक आदिवासी युवती ने केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना में युवती लगभग 60 प्रतिशत तक जल गई है। आनन-फानन में घरवालों ने युवती को पहले रामगढ़ के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुये डाक्टरों द्वारा रिम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं बताते चलें कि रिम्स में युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं युवती ने पुलिस को बयान दिया है कि गांव के ही विनोद गंझु के साथ पिछले दो वर्षों से उसका प्रेम संबंध था। विनोद गंझु इस बीच शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया।
परन्तु गत 25 अप्रैल को विनोद ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने हताश होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताते चलें कि रजरप्पा पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद गंझु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।