प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल देखे वीडियो
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल…..
धनबाद :धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में स्थित एक जाने-माने यूनिवर्सिटी व कॉलेज के के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वहां के प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 2 लोग पकड़कर छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं।
कारण जो भी रहा हो लेकिन इस तरह 2 लोगों के द्वारा छात्रों को पकड़कर बेरहमी से पीटना कहां तक न्यायोचित है. कानून भी इसकी इजाजत नहीं देता है.
क्या है पूरा मामला…..
आपको बता दें कि के के यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कर रहे प्रतीक राज नामक छात्र वीडियो में जिसका प्रिंसिपल पिटाई कर रहे हैं। प्रिंसिपल के अनुसार वह छात्र शराब के नशे में धुत था और एक छात्र के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर बहस कर रहा था।
उसी प्रकरण में जब उससे पूछताछ की गई तो उसने प्रिंसिपल के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर दिया।इसके बाद प्रिंसिपल साहब को गुस्सा आ गया और फिर छात्र की दे दनादन शुरू हो गई. प्रिंसपल साहब के साथ एक व्यक्ति और है जो छात्र को पकड़ कर रखे हुए हैं और प्रिंसिपल साहब उस छात्र की धुनाई कर रहे हैं ।
वहीं जब कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक टीचर होने के नाते मुझे इतना पूछने का अधिकार तो है ही. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मारने का अधिकार उन्हें कहां से मिला……..
अगर छात्र ने कुछ गलती की ही थी तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए थी. जो की पिटाई के बाद वीडियो वायरल होने के बाद किया गया. इस पूरे कांड में कुल 4 छात्रों पर गाज गिरी है।जिसमे प्रतीक राज,अभिषेक सहित दो अन्य छात्रों को भी कॉलेज की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
वही जब इस मामले पर कॉलेज के प्रबंधक रवि चौधरी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया।कुछ छात्रों से जब इस विषय पर बात करने की कोशिश की गई तो छात्रों में सीधे तौर पर कॉलेज मैनेजमेंट का खौफ दिखा और कोई भी छात्र कैमरे के सामने नहीं आये।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053