प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 71 लाभुकों के बीच गैस वितरण
1 min read
(धनबाद)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 71 लाभुकों के बीच गैस वितरण……!
भूली:रंजीत सिन्हा !
भूली:/प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भूली आजाद नगर वार्ड नंबर 17 मे पार्षद तरन्नुम वारसी ने सिन्हा गैस एजेंसी द्वारा 71 लाभुकों के बीच मे उज्जवला योजना के तहत गैस का वितरण किया….!वही आपको बता दें कि मीडिया को संबोधित करते हुए पार्षद तरन्नुम वारसी ने कहा कि भारत भारत सरकार की योजना उज्जवला योजना के तहत आज हम लोग 71 लाभुकों के बीच गैस का वितरण कर रहे हैं और जो भी वार्ड में छूट गए हैं…….!
उन्हें भी चिन्हित कर उज्ज्वला योजना कल आप घर घर तक पहुंचाएंगे इस मौके पर पूर्व पार्षद हारून कुरेशी असलम कुरेशी इम्तियाज अंसारी इमरान खान शहजादा खान मोहम्मद इमरान खान जमील हसन रुस्तम अंसारी मोहम्मद मुन्ना मुन्ना खान एहसान शेख जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे……!