
(बोकारो)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चास प्रखंड के पोखन्ना व मिर्धा पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण……!
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)
बोकारो:/ के उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चास प्रखंड के पोखन्ना व मिर्धा पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने नावाडीह प्रखंड के पोत्सो पंचायत में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने सभी निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक हर हालत में संपन्न कराने का निदेश देते हुए भवनों की गुणवत्ता को उच्च दर्जा का रखने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का आवश्यक दिशा-निदेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय शांडिल्य, परियोजना पदाधिकारी श्री रूपेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM