प्रदर्शन कर रहे लोगों को देर रात कोर्ट के आदेश पर छोड़ा गया-दिल्ली
1 min read
प्रदर्शन कर रहे लोगों को देर रात कोर्ट के आदेश पर छोड़ा गया-दिल्ली
NEWS TODAY दिल्ली :: कोर्ट के आदेश के बाद देर रात हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गयाl इसी के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने अपना धरना भी खत्म कर दिया हैl प्रदर्शनकारी दिल्ली गेट में हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग कर रहे थेl
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद 40 प्रदर्शनकारियों को दरियागंज पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया हैl कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों का इलाज कराए और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है हिरासत में लिए गए नाबालिग प्रदर्शनकारियों का मामला जुवेनाइल जस्टिस लॉ के तहत निपटाया जाएlदिल्ली गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान दरियागंज पुलिस स्टेशन पहुंचेl इमरान हुसैन ने कहा कि जिन 40 लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें से ज्यादातर को रिहा किया जा रहा हैl जामा मस्जिद, सीलमपुर, ओखला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुए, लेकिन कोई असामाजिक तत्व शैतानी करता है तो दुख की बात हैl
सूत्रों कि माने तो प्रदर्शनकारियों को रिहा करने के लिए लोग दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठेl इसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन भी शामिल हुएl
इनके अलावा कुछ स्थानीय लोग भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहेl इनकी मांग थी कि दरियागंज इलाके में स्थित दिल्ली गेट से हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाएl गौरतलब है कि,शुक्रवार शाम दिल्ली गेट के पास प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र हो गईl उन्होंने वाहनों में आग लगा दीl इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गयाl हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैl