प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम की पत्नी मिनी गौतम ने भूली मे की जनसंपर्क अभियान
1 min read
(धनबाद)
प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम की पत्नी मिनी गौतम ने भूली मे की जनसंपर्क अभियान…..!
भूली:-धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम की धर्मपत्नी मिनी गौतम ने भूली मे जनसंपर्क अभियान चलाया वही आपको बताते चले की सिद्धार्थ गौतम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है उसी को लेकर सिद्धार्थ गौतम की धर्मपत्नी मीनी गौतम ने भूली में महिलाओं के बीच संपर्क साधा और चुनावी जनसंपर्क का आगाज किया वही मीडिया को संबोधित करते हुए मीनी गौतम ने बताया कि धनबाद लोकसभा के सभी विधान सभा में मूलभूत समस्या बिजली पानी शिक्षा और सड़क है जो लोगो को नही मिल पाता है इस मुद्दे पर लोगो को उनका हक दिलाना है उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ गौतम बिकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे एक बात में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव मे सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ चुनावी मैदान जीत हासिल करना है भुली के आवास मुद्दे पर उन्हो ने कहा की अगर वो सिदार्थ गौतम को चुनाव जीता कर दिल्ली पहुचाते है तो सबसे पहले आप लोगो का अधिकर मिलेगा वही मीनी गौतम ने बताया की सभी महिला ने वादा किया है की वो अपने परिवार के साथ सिदार्थ गौतम को वोट देगी
इस दौरान सैकड़ों महिलाएं शामिल थी वही इस दौरान पार्वती देवी, प्रमिला देवी, हसीना खान, अंशु सिंह, निभा कुमारी, दयावंती देवी, अनु कुमारी, सबा खान, नीतू सिंह ,सीता यादव, प्रतिभा कुमारी , साजवंती देवी ,मीना देवी, संध्या सिंह, रंजीता देवी ,शिवा खान, मुस्कान कुमारी, लक्ष्मी रानी, प्रभा सिंह ,सुमन सिंह, सुमित्रा सिंह, पुष्पा देवी, मालती देवी, उषा देवी, आदि उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM