प्रत्याशी सिदार्थ गौतम के समर्थन में युवाओं ने किया नुक्कड नाटक लोगो से की गई वोट की अपील
1 min read
(धनबाद)
प्रत्याशी सिदार्थ गौतम के समर्थन में युवाओं ने किया नुक्कड नाटक लोगो से की गई वोट की अपील….!
भूली : शनिवार को लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सिदार्थ गौतम के समर्थन में युवाओं ने भूली ए ब्लॉक, शक्ति मार्केट, ई ब्लॉक, झारखंड मोड तथा डी ब्लॉक मे नुक्कड नाटक कर लोगों से सिद्धार्थ गौतम के पक्ष में वोट देने की अपील की। नाटक के दौरान युवाओं ने धनबाद में वर्षों से ब्याप्त प्रदूषण, बिजली, पानी, शिक्षा एवं
स्वास्थ्य की समस्या से भी लोगों को अवगत कराया तथा इन समस्याओं के समाधान के लिये सिद्धार्थ गौतम को वोट देने की अपील की।NEWSTODAYJHARKHAND.COM