प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अरूणोदय मगबंधु पत्रिका का विमोचन 14 जुलाई को। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अरूणोदय मगबंधु पत्रिका का विमोचन 14 जुलाई को। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। आज अरूणोदय समिति के तत्वावधान में कमडे़, राँची स्थित डी.ए.भी. शिक्षादीप परिसर में समिति के कार्यसमिति का महत्वपुर्ण बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से शिवनन्दन पाठक, (निर्देशक डी.ए.भी. शिक्षादीप) को समिति का संरक्षक मनोनयन किया गया एवं समिति के गण्यमाण पदाधिकरियो द्वारा स्टीकर एवं परिचय पत्र का विमोचन किया गया एवं निर्णय लिया गया समिति के नये एवं पुराने सदस्यो को परिचय पत्र एवं घरो में लगाने के लिए स्टीकर दिया जायेगा साथ ही समिति के तत्वावधान में 14.07.2019 को शांकद्वीपीय ब्राह्यण समिति के एकमात्र संस्थागत पत्रिका अरूणोदय मगबन्धु का विमोचन एवं शांकद्वीपीय ब्राह्यण परिवार के जो बच्चे वर्ष 2019 में मैट्रिक/ इंटर/अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में पास किये प्रतिभावन बच्चो के लिए प्रतिभा समान्न समारोह का आयोजन किया जायेगा इसके लिए प्रतिभावन बच्चो को हो मैट्रिक/ इंटर/अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के मार्कसीट एवं आधार कार्ड का छाया प्रति के जमा करना अनिवार्य है।
इसके लिए बच्चे मो0-9031771020/ 9905913414/7004777389 पर भी सम्पर्क कर सकते है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापंन संरक्षक राधव दत्त पाण्डे जी के द्वारा किया गया।
इस बैठक में मुख्यरूप से समिति के संरक्षक, परार्मश मण्डल, संगठन मंत्री एवं कार्यकारनी समिति के सदस्य उपस्थित थे। शिवन्दन पाठक को अरूणोदय समिति का संरक्षक मनोनयन कर प्रसिद्ध समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने बधाई दी एवं आशा जताई समाजिक हित में बढ़चढ़कर हिस्सा लेगें।