
(बोकारो)
प्रखंड सभागार में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत उज्ज्वला दीदियों के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की बैठक सम्पन्न।
सहयोगी-निखिल निशाद !
पेटरवार;-/प्रखंड कार्यालय के सभागार में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत उज्ज्वला दीदियों के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निमित एक बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में श्री नायक ने उपस्थित उज्ज्वला दीदियों को प्रखंड के सभी राजस्व ग्रामों में एक सप्ताह के अंदर उज्ज्वला दीदियों को चयन करने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त आगामी 28 अगस्त को हजारीबाग में आयोजित होनेवाले प्रमंडलीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। आगे श्री नायक ने आगामी 5 से 9 सितंबर तक चार पंचहतो में शिविर लगाकर दूसरे निशुल्क सिलेंडर के लाभ दिलाने के प्रचार-प्रसार करते हुए छुटे हुए लोगों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। आगे श्री नायक ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों की महिलाओं को जीवनस्तर में ब्यापक सुधार लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार की योजनाओं को लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले इसके लिये सभी की सहयोग की जरूरत है यह भी पढ़ें।http://दर्जनों लूटकांड को अंजाम देनेवाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार समेत अन्य सामान बरामद। http://newstodayjharkhand.com/दर्जनों-लूटकांड-को-अंजाम/
मौके पर बीडीओ इन्दर कुमार, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सूरज नायक, जिला सदस्य प्रदीप नायक, सचिन मिश्रा, एमओ एस. एन. पाठक, पंचायती राज पदाधिकारी मानु घोष, ब्रजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM